सेक्सटॉ्र्शन के अपराध पिछले कुछ समय में काफी बढ़े हैं। हरियाणा के रोहतक में एक बार फिर ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित शख्स को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई और रिक्वेस्ट एक्सपेक्ट करने के कुछ ही दिन बाद दोनों की काफी बातचीत होने लगी। भरोसे में लेकर लड़की ने युवक के वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल की, युवक द्वारा वीडियो कॉल उठाते ही एक लड़की बिना कपड़ों के डांस रही थी। लड़की को इस तरह से करता देख लड़का घबराकर फोन कट दिया। इसके बाद शुरू हुआ सेक्सॉर्टशन का खतरनाक खेल और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर युवक से 2 लाख 21 हजार रूपए ठग लिये। रुपए की लगातार मांग से परेशान होकर युवक ने साइबर क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कराया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हड़पे लाखो
पीड़ित अमित चावला रोहतक के किला मोहल्ला का रहने वाला है, पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी फेसबुक अकाउंट पर कुछ दिन पहले सिया पटेल नाम की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। अमित ने फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली और दोनों के बीच मामूली बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों के वॉट्सऐप नंबर एक्सचेंज हो गए। पीड़ित ने बताया कि लड़की के नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉ़ल उठाते ही लड़की ने न्यूड होकर डांस करना शुरू कर दिया। लड़की की हरकत देख अमित ने कॉल कट कर दी। इसके बाद लड़की ने फोनकर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 2 लाख 21 हजार रुपए हड़प लिये।
फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बनकर दी धमकी
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके पास दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल आई। जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर विक्रम बताया और कहा कि अगर वीडियो डिलीट करवाना है तो यूट्यूब मैनेजर से बात करो। डर और बदनामी की वजह से पीड़ित अमित ने अलग-अलग बैंक खातों से कुल 2 लाख 21 हजार रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। रुपए देने के बाद भी और ज्यादा डिमांड करने पर ठगे जाने का एहसास होने पर उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दर्ज करायी।
पुलिस ने साइबर ठगी के तहत दर्ज किया केस
पीड़ित ने आरोपी लड़की की रुपए के लिए लगातार बढ़ती मांग से परेशान होकर नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 384, 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित सेक्सटॉर्शन गिरोह का शिकार हुआ है। पुलिस जल्द ही गिरोह का पता लगाने की कोशिश कर रही है।