गर्मी शुरू होते ही रेलवे ने चलाई समर स्पेशल ट्रेन, झाझा-किउल-बरौनी-समस्तीपुर होते हुए सियालदह-जयनगर जाएगी गाड़ी

Train

बिहार के रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेल विभाग ने कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है। इसी क्रम में, रेलवे ने झाझा, उल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी के रास्ते सियालदह और जयनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

ट्रेन नंबर 03137 सियालदह-जयनगर समर स्पेशल 11 मई से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को सियालदह से रात 23:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन जयनगर 14:25 बजे पहुंचेगी, इस दौरान यह ट्रेन बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सकरी, और मधुबनी में भी रुकेगी।

इसी तरह ट्रेन नंबर 03188 जयनगर-सियालदह समर स्पेशल 12 मई से 30 जून तक हर रविवार को जयनगर से 15:25 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 05:15 बजे सियालदह पहुंचेगी, इस दौरान यह ट्रेन मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी में रुकेगी।

अगर आप भी झाझा से जयनगर की यात्रा करना चाहते हैं और इन स्थानों के मध्य यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो इन समर स्पेशल ट्रेनों में अपना टिकट बुक करवा सकते हैं।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.