Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बच्चे के जन्म होते ही सास बोली- पहले DNA टेस्‍ट कराओ, सुनकर चौंक गई बहू, जानें आगे क्या हुआ

ByKumar Aditya

जनवरी 16, 2024
GridArt 20240116 162610334 scaled

सास से बहुत सारे लोगों की नहीं बनती, लेकिन एक महिला ने अपनी सास से जुड़ा ऐसा किस्‍सा शेयर किया क‍ि जानकर सब दंग रह गए. मह‍िला की शादी 5 साल पहले हुई और उनका एक बेटा भी है. पत‍ि ने शुरुआत में ही चेताया था कि मेरी मां बहुत शकी मिजाज हैं तो उन्‍हें अच्‍छे से समझकर ही चलना होगा. लेकिन जब बेटा पैदा हुआ तो उन्‍होंने कुछ ऐसा कह दिया क‍ि हम दोनों हैरान हो गए.

रिपोर्ट के मुताबिक, मह‍िला ने अपनी कहानी सोशल मीडिया साइट रेड‍िट पर शेयर की है. बताया क‍ि पहली बार वह अपने सास से एक अंत्‍येष्टि में मिली थी. तब वह इस बात से नाराज थीं क‍ि उनका बेटा अपनी प्रेमिका को लेकर आया है. हालांकि, शादी में सबकुछ ठीक ठाक रहा. मैं प्रेग्‍नेंट हुई तो हम सब बेहद खुश थे. पत‍ि ने मां को बताया तो उन्‍होंने बधाई दी और काफी उत्‍साह दिखाया. सास बच्‍चे के जन्‍म तक हमारे साथ रहना चाहती थीं, लेकिन मैं उनके साथ कंफर्टबल नहीं थी, इसल‍िए मना कर दिया. लेकिन बच्‍चे के जन्‍म के बाद कुछ ऐसा हुआ क‍ि सब हैरान रह गए.

अचानक सास पर चिल्‍लाने लगा पत‍ि

मह‍िला ने कहा, हम अस्‍पताल से बच्‍चे को लेकर घर आए. सब बेहद खुश थे. मेरी सास भी आईं. पार्टी हो रही थी. तभी मैं कुछ पल के ल‍िए पानी लेने चली गई. बाहर आई तो देखा क‍ि प‍त‍ि सास पर चिल्‍ला रहे थे. मैंने पता करने की कोश‍िश की तो उसने बताया क‍ि मेरी सास चाहती थीं क‍ि बच्‍चे का डीएनए टेस्‍ट कराया जाए, क्‍योंकि वह पर‍िवार में क‍िसी की तरह नहीं दिखता. मह‍िला ने कहा-मैं यह सुनकर शॉक्‍ड रह गई; आख‍िर एक मां अपने बच्‍चे के बारे में ऐसा कैसे कह सकती है.

जब पत‍ि ने पोस्‍ट हटाने को कहा

मह‍िला इतनी नाराज हुई कि उसने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट शेयर कर ल‍िखा, मैंने अपने पति को धोखा दिया है और मेरे पति को यह साबित करने के लिए डीएनए टेस्ट कराने की जरूरत है कि वह मेरे बच्‍चे का पिता है. पत‍ि इससे नाराज हुआ, उसने इसे हटाने के ल‍िए कहा. मह‍िला ने कहा-जब मेरे बेटे को परीक्षा देनी होगी तो मेरे पत‍ि को क्‍यों नहीं. मह‍िला ने लोगों से पूछा क‍ि अब मुझे क्‍या करना चाह‍िए. इस पर लोगों ने तरह तरह के जवाब दिए. कुछ लोगों ने कहा, आप दोनों को प्‍यार से समझाएं. रिश्ता यूं नहीं टूटना चाहिए


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading