मध्यप्रदेश में सरकार बनते ही आरोपी के घर चला बुलडोजर; बीजेपी कार्यकर्ता का तलवार से हाथ काटा
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला कर तलवार से हाथ काटने के मामले में आरोपी के घर पर बड़ी कार्रवाई हुई है. डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बड़ी कार्रवाई हुई है. आरोपी के घर पर बुलडोजर गरज रहा है.
दरअसल, पूरा मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का है. जहां चुनाव के बाद चुनावी रंजिश के चलते फारुख राइन उर्फ मिन्नी नाम के शख्स ने बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला कर दिया था. इस दौरान आरोपी ने तलवार से बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काट दिया था. इसी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के राजधानी के 11 नंबर जनता कॉलोनी स्थित घर पर बुलडोजर चलवा दिया.
बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर पर फारुक राइन समेत 5 लोगों ने तलवार से हमला कर दिया. जिससे उनका हाथ कट गया था. इस दौरान उन्हें बचाने पहुंचे युवक के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी. इसी मामले में भोपाल कलेक्टर ने आरोपी फारुक राइन पर NSA की कार्रवाई की थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका जुलूस भी निकाला था.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.