Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मैच खत्म होते ही मैदान पर बवाल! कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को जड़े चांटे, फैन्स को याद आया हरभजन-श्रीसंत ‘थप्पड़कांड’

ByLuv Kush

अप्रैल 30, 2025
IMG 3873

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक अनोखी और विवादास्पद घटना ने सभी का ध्यान खींचा। मैच के समाप्त होते ही दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह को मजाकिया अंदाज में थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन बात यहीं नहीं रुकी—कुलदीप का यह मजाक कुछ ज्यादा हो गया, जिससे रिंकू थोड़े असहज और नाराज नज़र आए।

मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा था। खेल के खत्म होने के बाद जब दोनों टीमें मैदान पर बातचीत कर रही थीं, उसी दौरान कुलदीप यादव और रिंकू सिंह के बीच यह अप्रत्याशित वाकया कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुलदीप पहले हल्के अंदाज में रिंकू को थप्पड़ मारते हैं, लेकिन दूसरे थप्पड़ के बाद रिंकू का हावभाव बदल जाता है और वे थोड़े नाराज दिखते हैं। उन्होंने अगला थप्पड़ टालते हुए अपना चेहरा हटा लिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, बंटे फैन्स के रिएक्शन

इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कुछ फैन्स इसे दो खिलाड़ियों के बीच दोस्ताना मजाक बता रहे हैं, वहीं कई लोग इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कुलदीप यादव की आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इस वाकये की तुलना आईपीएल 2008 के ‘थप्पड़कांड’ से की है, जब हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था और उन्हें पूरे सीजन के लिए बैन कर दिया गया था।

क्या होगी BCCI की प्रतिक्रिया?

फिलहाल, बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि खिलाड़ियों का मैदान पर ऐसा व्यवहार टूर्नामेंट की गरिमा को प्रभावित कर सकता है। क्रिकेट फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि इस मसले को आपसी समझ से सुलझा लिया जाएगा।

क्या था 2008 का ‘थप्पड़कांड’?

आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्रीसंत को थप्पड़ मार दिया था। यह घटना भी मैच के बाद ही हुई थी और कैमरे में कैद हो गई थी। इसके बाद हरभजन पर पूरे सीजन का बैन लगा दिया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *