देश में बढ़ते ठंड के साथ ही साथ घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है। इस घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है और एक्सिडेंट के मामले बढ़ जाते हैं। ऐसा ही एक मामला आज यानी 27 दिसंबर की सुबह आगरा एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला। मगर उसके बाद वहां जो नजारा देखने को मिला, उसपर आप यकीन नहीं कर पाएंगे।
एक्सिडेंट के दौरान मुर्गी की चोरी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल आज सुबह घने कोहरे की वजह से आगरा एक्सप्रेसवे पर लगभग एक दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इन गाड़ियों में मुर्गियों से भरी एक गाड़ी भी थी। जैसे ही उसका एक्सिडेंट हुआ लोग उस गाड़ी पर टूट पड़े और वहां से जितना हो सके मुर्गियां उठाकर अपने घर की चलते बने। वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
हादसे में 1 की मौत
उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण हुए हादसे में करीब 1 दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए, वहां एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।