गूगल का सर्च इंजन भी इन दिनों महाकुम्भ के रंग में रंगा है। दरअसल, महा कुम्भ शब्द सर्च ईंजन में लिखने के बाद इस पर फूलों की वर्षा होने लगती है। यूजर्स को बस यह ध्यान देना होगा कि शब्द को एक साथ न लिख कर अलग-अलग लिखें, यानी महा और कुम्भ के बीच स्पेस दें। अंग्रेजी में भी यूजर को महा और कुंभ के बीच स्पेस देना होगा।
Google पर महा कुम्भ सर्च करते ही फूलों की वर्षा


Related Post
Recent Posts