Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं बढ़ी, भीषण आग लगने से 15 घर जलकर राख; लाखों की संपत्ति स्वाहा

ByLuv Kush

अप्रैल 1, 2025
IMG 2931

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार में अगलगी की घटनाएं भी तेज हो गई हैं। ताजा घटना पश्चिम चंपारण के बेतिया से आई है, जहां आग लगने से 15 घर जलकर राख हो गए। इस घटना में लाखों रुपए की संपत्ति भी जलकर स्वाहा हो गई।

दरअसल, घटना मझौलिया प्रखंड क्षेत्र सरिसवा गांव वार्ड नंबर 9 की है, जहां 31 मार्च देर रात करीब 11:00 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लगने से लगभग 15 घर जलकर राख हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

जब तक आग पर काबू पाया गया तबतक 15 घर पूरी तरह से जल चुके थे। घरों में रखे हुए कैश, कपड़े, खाने-पीने के सामान के साथ साथ कई मवेशी भी जलकर राख हो गए। बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने देखते ही देखते भयंकर रूप धारण कर लिया था। ग्रामीण और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *