भागलपुर : गंगा का पानी बढ़ने के साथ ही रद्द की गयी सभी ट्रेनों का परिचालन बुधवार से शुरू कर दिया गया है। जलस्तर घटने के बाद ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ाई जाएगी।
मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि गंगा का पानी बढ़ने के कारण भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर स्थित पुल संख्या 195 पर पानी अधिक आ गया था।
इस वजह से एहतियात के तौर पर सभी ट्रेनों का परिचालन तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया था। मंगलवार दोपहर बाद पुल संख्या 195 पर पानी घटने के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर पुल संख्या 195 के दोनों तरफ 15 किलोमीटर की दूरी तक ट्रेन की गति मात्र 30 किलोमीटर प्रतिघंटा चलाने का आदेश दिया गया है।
रेलवे स्टेशन पर स्थिति सामान्य हो गई है। बुधवार से टिकट चेकिंग के अलावा टिकटों की बिक्री भी अब काउंटर पर बढ़ गई है।