Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

Ashes 2023: इंग्लैंड के लिए आखिरी मौका, सीरीज सील करने उतरेगी कंगारू टीम

BySumit ZaaDav

जुलाई 6, 2023
GridArt 20230706 112916533

एशेज 2023 का तीसरा मैच आज हेडिंग्ले में खेला जाएगा। सीरीज में खेले गए दो मैच रोमांच से भरा रहा है। कंगारू टीम ने दोनों मैच जीते, लेकिन इंग्लैंड ने भी कड़ी टक्कर दी है। पहले टेस्ट में मेजबान टीम को 2 विकेट जबकि दूसरे टेस्ट में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में काफी विवाद हुआ। ऐसे में हेडिंग्ले में दोनों टीमों के बीच दोरदार टक्कर देखने को मिल सकता है।

गर्म है माहौल

लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विवादित रन को लेकर अभी तक बयानबाजी का दौर जारी है। दोनों देश के पूर्व खिलाड़ियों के अलावा मीडिया इसमें इंवॉल्व हो गई है। बेन स्टोक्स की लॉर्ड्स टेस्ट में 155 रनों की पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए इसे एक खतरे की घंटी के तौर पर देखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया एक जीत दूर

इग्लैंड के लिए ये मैच जीतना जरुरी है। 2-0 से पहले ही पिछड़ चुकी इंग्लैंड के लिए ये आखिरी मौका है। यहां अगर हार मिली तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा करने की भरपूर कोशिश करेगी। हेंडिग्ले टेस्ट को जीतकर सीरीज सील करना चाहेगी।

जेम्स एंडरसन प्लेइंग इलेवन से बाहर

तीसरे एशेज टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने टीम का ऐलान कर दिया है। जेम्स एंडरसन इंग्लिश टीम से बाहर हो गए हैं। टीम में 3 बड़े बदलाव किए गए हैं। ओली पोप, जेम्स एंडरसन और जॉश टंग को तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह क्रिस वॉक्स, मोईन अली, मार्क वुड आए हैं। मोईन अली की वापसी हुई हैं, जो पहले एशेज टेस्ट में चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप भी दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए थे। उनका कंधा डिस्लोकेट हो गया था।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

जैक क्राउली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वॉक्स, मार्क वुड, ओली रॉबिनसन और स्टुअर्ट ब्रॉड

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *