भागलपुर : झंडापुर पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर सात चौधरी टोला निवासी आशीष कुमार गौतम मैट्रिक की परीक्षा में 479 अंक लाकर जिला टॉपर बना है। आशीष नकछेदी कुंवर इंटर स्तरीय स्कूल झंडापुर का छात्र है। आशीष को मलाल है कि एक नंबर कम रहने के कारण स्टेट टॉप-10 में नहीं आ सका। हालांकि उसने इसकी भरपाई इंटर की परीक्षा में पूरी कर लेने की बात कही।
जिला टॉपर बनने पर आशीष के घर शनिवार को उत्सव जैसा माहौल था। दादा विद्यानंद चौधरी, पिता रविशंकर चौधरी, मां रोजी देवी, बहन भावना और छोटे भाई अमरेश समेत सभी स्वजनों ने कहा कि आशीष ने न सिर्फ अपने स्कूल व पूरे गांव का, बल्कि पूरे परिवार का मान ऊंचा कर दिया है। आशीष ने कहा कि वह इंटर के साथ नीट की तैयारी करेगा। भविष्य में वह एक बेहतर चिकित्सक बनना चाहता है। वहीं आशीष के स्कूल शिक्षकों ने अपने छात्र की इस उपलब्धि पर स्कूल के लिए हर्ष व गौरव का क्षण और अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरक बताया। गांव में भी उसकी सफलता से खुशी का माहौल है।
नवगछिया। नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा के हर्ष राज को गणित विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ है। हर्ष राज के पिता ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड संख्या छह से वार्ड सदस्य हैं। हर्ष की सफलता पर परिवारों को गर्व है। परिजनों ने कहा कि वह दिन-रात एक कर पढ़ाई करता था। वहीं कजरैली में मैट्रिक परीक्षा में केहरलाल उच्च विद्यालय नारायणपुर में बेटियों का जलवा रहा। परीक्षा में 463 अंक लाकर पायल कुमारी ने प्रथम, 461 अंक लाकर खुशी कुमारी ने द्वितीय तथा 459 अंक प्राप्त कर साक्षी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।