अशोक चौधरी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, सीएम नीतीश ने बढ़ाया कद

Ashok Choudhary Nitish Kumar jpg e1704470058497

बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी का जदयू में कद बढ़ गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पार्टी में नंबर 2 का पद दिया है. अशोक चौधरी को जदयू का राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है. जदयू की ओर से गुरुवार को पार्टी महसचिव आफाक अहमद खान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अशोक चौधरी को  राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने की घोषणा की.

अशोक चौधरी  पिछले कुछ दिनों के दौरान लगातार विवादों में घिरे रहे हैं. उन्होंने दो दिन पहले ही अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कविता के तर्ज पर लिखा था. ‘बढ़ती उम्र में इन्हें छोड़ दीजिए।।’ माना गया कि उन्होंने सीएम नीतीश की बढ़ती उम्र पर निशाना साधा है. इसे लेकर जदयू की ओर से अशोक चौधरी की पोस्ट पर आपत्ति जताई.  वहीं जदयू की आपत्ति के बीच ही अशोक चौधरी और सीएम नीतीश की मुलाकात हुई.  अशोक चौधरी ने सीएम नीतीश से मिलने के बाद किसी प्रकार के विवाद होने को लेकर चल रही अटकलों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था. साथ ही एक और सोशल मीडिया में उन्होंने सीएम नीतीश के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए मेरा नेता मेरा अभिमान से अपने और सीएम नीतीश के निकटस्थ सम्बंधों को दर्शाने की कोशिश की थी.


इसके पहले अशोक चौधरी ने जहानाबाद में भूमिहार जाति को लेकरविवादित टिप्पणी की थी. इसके विरोध में भूमिहार वर्ग के कई नेताओं ने आपत्ति जताई थी. भूमिहारों द्वारा जदयू को वोट नहीं दिए जाने के अशोक चौधरी के आरोप पर जदयू के कई नेताओं ने कन्नी काट ली थी. बाद में विवाद बढने पर अशोक चौधरी ने कहा था कि उनका मकसद किसी जाति को आहत करना नहीं था.

इन सब विवादों के बीच अब अशोक चौधरी को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में अब अशोक चौधरी पार्टी में अहम जिम्मेदारी निभाएंगे.