बक्सर में आपा खो बैठे अश्विनी चौबे, विरोध करने वाले बागी नेताओं को बताया दुराचारी
बक्सर: 2024 का चुनावी संग्राम से पहले ही, केंद्रीय राज्य मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के खिलाफ बीजेपी के कई नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. सड़क से लेकर पार्टी कार्यालय के अंदर तक कई महीनों से लगातार हो रहे विरोध के कारण भाजपा दो खेमे में बंट गई है. उनका पुतला दहन किया जा रहा है. इस पर अश्विनी चौबे ने गुस्से में कहा कि जो दुराचारी है वही मेरा विरोध कर रहा है।
‘विरोध करने वाले मिट्टी में मिलेंगे’: पार्टी के नेताओं के द्वारा अपने ही पार्टी के सांसद का पुतला जलाने एवं विरोध करने का सवाल जब पत्रकारों ने सांसद अश्विनी कुमार चौबे से पूछा तो उन्होंने कहा कि, “जो दुराचारी है, अत्याचारी है, व्यभिचारी है, वही मेरा विरोध कर रहा है. पुतला जला रहा है. मैं डरने वाला नही हूं. ऐसे लोग मिट्टी में मिल जाएंगे.” वहीं विरोध के बाद भी चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
बीजेपी नेता कर रहे अश्विनी चौबे का विरोध: बता दें कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले, स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा किए गए वादों को पूरा नहीं होने के बाद भाजपा के दिग्गज नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. डुमरांव अनुमंडल से लेकर के बक्सर अनुमंडल तक पुतला फूंका जा रहा है।
विश्वामित्र महोत्सव में पहुंचे थे सांसद: लगातार बढ़ रहे बागी नेताओं की संख्या को दबाने के लिए पार्टी के प्रदेश नेतृत्व ने जिले के निवर्तमान जिला अध्यक्ष माधुरी कुंवर और पूर्व जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह पर कार्रवाई भी की. उसके बाद भी इनकी संख्या और बढ़ते ही जा रही है. पार्टी के अंदर लगातार हो रहे विरोध को लेकर मंत्री से जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो, उन्होंने अपना आपा खो दिया. बता दें कि अश्विनी चौबे, जिला प्रशासन के द्वारा शहर के ऐतिहासिक किला मैदान में आयोजित विश्वामित्र महोत्सव में शामिल होने पहुंचे थे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.