Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

शारदा सिन्हा का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अश्विनी चौबे

ByKumar Aditya

अक्टूबर 28, 2024
IMG 20241028 WA0000

आज पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे एम्स नई दिल्ली में स्वर कोकिला पद्म भूषण डॉ० श्रीमती शारदा सिन्हा जी से आई.सी.यू में मिलकर उनका कुशल क्षेम लिया ।वे प्रसन्नचित मुद्रा में श्री चौबे से बात कर बहुत सुकून महसूस कर रही थी और जब श्री चौबे ने छठी मईया के गीत की बात की तो उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।

डॉ० प्रोफेसर एम.श्रीनिवास एवं वरिष्ठ चिकित्सकों के टीम डॉ० प्रोफेसर राजा प्रामाणिक (मेडिकल ऑनकोलॉजी) के साथ चल रहे सघन चिकित्सा पर विचार विमर्श किया । चिकित्सकों ने पहले से बेहतर स्थिति बताया और लगातार निदेशक द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है । श्रीमती शारदा सिन्हा जी के पुत्र गायक अंशुमान भी साथ थे ।

श्री चौबे ने कहा छठी मईया के आशीर्वाद एवं करोड़ों शुभचिंतकों के प्रार्थना से जल्द स्वस्थ होकर वे हम सभी के बीच शीग्रह लौटेंगी ।