पटना: नौकरी के बदले जमीन घोटाला के मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट से लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी समेत 17 आरोपियों को समन जारी किया गया है। साथ ही 4 अक्टूबर को पेश होने का आदेश दिया गया है। सीबीआई की ओर से दाखिल चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने संज्ञान लिया है। इस पूरे मामले पर बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू परिवार को घेरा है।
बीजेपी सांसद और केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जैसी करनी…वैसी भरनी। जो लोग भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, उनपर तो कार्रवाई होगी। ये प्रक्रिया जो स्वतंत्र एजेंसी है, वो कर रही है। वहीं, विरोधियों द्वारा उठाए गये सवाल पर अश्विनी चौबे ने कहा कि जब पहली बार गिरफ्तार हुए थे, तब क्या हुआ था। उस वक्त कौन गिरफ्तार किया था।
अश्विनी चौबे ने कहा कि उस वक्त तो लालू प्रसाद दो-दो प्रधानमंत्रियों को पॉकेट में रखते थे, तब सीबीआई ने उन्हें क्यों गिरफ्तार किया था। ये नाटक करते हैं। ये चोरी करने के बाद सीनाजोरी करते हैं।