Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अररिया में ASI की पीट-पीटकर हत्या, अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर किया हमला

ByLuv Kush

मार्च 13, 2025
IMG 2003

बड़ी खबर बिहार के अररिया से है, जहां पुलिस टीम पर हमला हुआ है। खबरों के मुताबिक अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है, जिसमें एक ASI की जान चली गई है। ग्रामीणों ने फुल्काहा थाने के ASI राजीव कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

बताया जा रहा है कि अपराधी को पकड़ने पुलिस की टीम लक्ष्मीपुर गांव गयी थी। जहां अपराधी को छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर ही धावा बोल दिया। ग्रामीणों ने अररिया के फुलकाहा थाना के एएसआई राजीव कुमार की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक दारोगा राजीव कुमार मल्ल फुलकाहा थाने में तैनात थे। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल लाया है।

वहीं एसपी ने अपराधी को छुड़ाने क्रम में धक्का मुक्की से पुलिस पदाधिकारी की मौत की पुष्टि की है। दरअसल नरपतगंज में एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेरेबंदी की थी। फरार अपराधी को लेकर पुलिस के पास जानकारी मिली थी कि वह एक समारोह में भाग लेने के लिए अपने गांव पहुंचा था। पुलिस ने घेरेबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया लेकिन बाद में ग्रामीणों ने धावा बोल दिया। उग्र ग्रामीणों ने एएसआई की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *