बिहार में मुंगेर जिले में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच हो रहे झगड़ा को छुड़ाने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस दौरान ASI पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर का है। घायल एएसआई संतोष कुमार (ASI Santosh Kumar) भभुआ के रहने वाले है जो कि मुफसिल थाना में पदस्थापित थे। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि नंदलालपुर के पास दो पक्ष आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे हैं। सूचना मिलने पर एएसआई संतोष कुमार विवाद सुलझाने उक्त स्थान पर पहुंचे। इसी दौरान एक पक्ष ने तेज धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें पटना रेफर किया गया। वहीं ASI संतोष कुमार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस दोषियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है ताकि इस घटना में संलिप्त दोषियों पर उचित्त कार्रवाई कर सजा दी जा सके।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.