Asia Cup 2023: ‘हाइब्रिड मॉडल’ के तहत होगा एशिया कप का आयोजन, ACC जल्द कर सकता है बड़ा ऐलान

GridArt 20230611 143329188

वनडे विश्वकप से पहले आयोजित किए जाने वाले एशिया कप की मेजबानी को लेकर जारी विवाद में हर रोज एक नया मोड़ सामने आ रहा है। इसी कड़ी में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें ये दावा किया गया है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पाकिस्तान के ‘हाइब्रिड मॉडल’ को स्वीकार कर लिया है। जिसके तहत भारतीय टीम अपने सारे मैच श्रीलंका में खेलेगी वहीं पाकिस्तान के मैच उनके देश में ही होंगे।

शुरुआत के चार मुकाबले पाकिस्तान में होंगे आयोजित

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से हाइब्रिड मॉडल पेश किए जाने के बाद नजम सेठी ने पेशकश की थी कि शुरुआती चार गैर-भारतीय मुकाबले पाकिस्तान में आयोजित करवा दिए जाएं। अब इसको जय शाह की अध्यक्षता वाली एसीसी ने स्वीकार कर लिया है। वहीं इन चार मुकाबलों के अलावा एशिया कप का आयोजन श्रीलंका के गॉल और पल्लेकेले में करने पर फैसला किया गया है। इसका आधिकारिक ऐलान 13 जून 2023 को एसीसी द्वारा किया जा सकता है।

पाकिस्तान में होंगे ये मैच

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एसीसी के मेंबर और ओमान क्रिकेट पंकज खिमजी ने मेजबानी के इस मुद्दे को सॉल्व किया है। उन्होंने बताया कि भारत के अलावा बाकी मैच पाकिस्तान में होंगे, जिसमें पाकिस्तान बनाम नेपाल, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच शामिल हैं, ये मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि इंडिया बनाम पाकिस्तान और भारत के बाकी मैच श्रीलंका के गाले या पल्लेकेल में खेला जाएंगे।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.