एशिया कप 2023 के तहत सुपर-4 के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने शानदार जीत दर्ज की थी। अब अगला मुकाबला 9 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान का हाई प्रोफाइल मैच होगा। ये सभी मैच कोलंबो में होंगे। इन मुकाबलों से पहले कोलंबो के मौसम को लेकर चिंता बढ़ गई थी। कहा जा रहा था कि कोलंबो के मौसम में बारिश की आशंका के चलते मैच रद्द हो सकते हैं। हालांकि अब एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने टीमों और फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
मौसम अच्छा और सुहावना
एसीसी के एक्स हैंडल से पोस्ट कर कोलंबो का वेदर अपडेट जारी किया गया है। इसमें कहा गया- मौसम अच्छा और सुहावना है और हम कल के खेल के लिए तैयार हैं। यानी ये साफ हो गया है कि कोलंबो में बारिश के बजाय रन बरसने को तैयार हैं।
फिलहाल बात की जाए सुपर-4 पॉइंट्स टेबल की तो पाकिस्तान की टीम एक मैच जीतने के बाद 2 पॉइंट और +1.051 की नेट रन रेट के साथ टॉप पर है। दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम हार के बाद आखिरी स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश के पास 0 अंक और -1.051 की नेट रन रेट है।
5 मुकाबले बाकी
एशिया कप के तहत अब 9 सितंबर को श्रीलंका-बांग्लादेश का मैच होगा। इसके बाद 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान और 12 सितंबर को भारत-श्रीलंका मैच होगा। फिर 14 सितंबर को पाकिस्तान की टीम श्रीलंका और 15 सितंबर को भारतीय टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी। सुपर-4 के साथ ही फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच पिछला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। ऐसे में फैंस को भारतीय गेंदबाजी देखने को नहीं मिली। उम्मीद है कि अब फैंस को पूरा मुकाबला देखने को मिलेगा।