Asia Cup 2023: फैंस के लिए खुशखबरी, IND vs PAK मैच में बारिश नहीं बिगाड़ पाएगी खेल, ACC ने लिया बड़ा फैसला
एशिया कप 2023 में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस मुकाबले पर बारिश का साया है। मान लीजिए अगर 10 सितंबर को कोलंबो में बारिश हो जाती है तो फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सुपर फोर के इस इकलौते मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखा गया है।
क्रिकइंफो ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि श्रीलंका के मौसम को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने रिजर्व डे रखने का फैसला किया है। इसके साथ ही एशिया कप के फाइनल मैच के लिए भी एक दिन का रिजर्व डे रखा गया है। इस टूर्नामेंट में जब भारत-पाकिस्तान 2 सितंबर को पहली बार आमने-सामने आए थे तो बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सकता था, लिहाजा दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया था। अब दोबारा यह स्थिति न बने, इसके लिए रिजर्व डे रखा गया है।
🚨 The India vs Pakistan game on September 10 is the only game that has been allocated a reserve day in the Super Four round of #AsiaCup2023
The final, which is scheduled for September 17, will also have a reserve day
👉 https://t.co/5upgTP7Uju pic.twitter.com/yAMpVi9H9o
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 8, 2023
दर्शक टिकट रखें अपने पास
10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान 90 फीसदी बारिश की आशंका है। अगर बारिश खलल डालती है तो अगले दिन यागी 11 सितंबर को वहीं से मैच शुरू होगा। ऐसे में एशियाई क्रिकेट परिषद ने साफ कहा है कि दर्शक मैच टिकट अपने पास रखें और रिजर्व डे पर उन्हें वैध माना जाएगा।
सुपर फोर में टीम इंडिया खेलेगी 3 मैच
एशिया कप 2023 के सुपर फोर में टीम इंडिया को 3 मैच खेलना है। पहला मुकाबला पाकिस्तान से है। फिर दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ 12 सितंबर को होना है। इसके बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है, जो 15 सितंबर को कोलंबो में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में होना है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.