वनडे वर्ल्ड कप से पहले खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी को लेकर शुरू विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच भारत के बाद अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी पाकिस्तान के हाइब्रिड मॉडल को ठुकरा दिया है। जिसके चलते अब पाकिस्तान से मेजबानी छीनना तय है। अगर ऐसा होता है तो पीसीबी इस टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला ले सकता है।
पाकिस्तान के बिना कमजोर होगी कॉम्पिटिशन, भारत उठा सकता है बड़ा कदम
एशिया कप में भाग लेने वाले सभी टीमों पर भारत और पाकिस्तान भारी पड़ती है। हर किसी को इन दोनों के बीच मैच का इंतजार रहता है। अगर मेजबानी छीने जाने पर पाकिस्तान इससे बाहर होने का फैसला लेता है तो टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा कम होगी। ऐसे में भारतीय टीम भी नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है।
सीनियर्स को मिलेगा आराम, इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, मो. शमी और मो. सिराज को आराम दिया जा सकता है। वहीं केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुहराह जैसे खिलाड़ी पहले से ही चोटिल होने के वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में टीम में कई युवाओं को जगह दी जा सकती है। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
सुत्रों की माने तो एशिया कप 2023 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम इंडिया में यशस्वी जायसवास, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, सुयश शर्मा, आकाश मधवाल, यश ठाकुर और मयंक डागर जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलेगी। इन सभी ने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन से सभी को इंप्रेस किया था।
शुभमन गिल करेंगे कप्तानी
रिपोर्ट्स की माने तो युवाओं से भरी इस टीम की कप्तानी वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले शुभमन गिल को मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो ये उनका कप्तान के रुप में डेब्यू होगा। गिल इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और हर फॉर्मेंट में शतक जड़ रहे हैं।
इन खिलाड़ियों के साथ एशिया कप में उतर सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, युजवेंद्र चहल, सुयश शर्मा, मयंक डागर, आकाश मधवाल, यश ठाकुर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।