एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को मुल्तान, पाकिस्तान में होगी। जबकि फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के साथ ही सुपर-4 स्टेज में टीमों को A1, A2, B1 और B2 में बांटा गया है। ऐसे में ये शेड्यूल थोड़ा पेचीदा नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि आखिर सुपर-4 में किस तरह मुकाबले खेले जाएंगे।
सुपर-4 में चार टीमें करेंगी क्वालिफाई
दरअसल, एशिया कप 6 टीमों के साथ खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में 6 टीमों के 2-2 मुकाबले होंगे। पाकिस्तान को ग्रुप ए में भारत और नेपाल के साथ रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। इसके बाद दो टॉप टीमें फाइनल में पहुंचेंगी।
यूं समझें A1, A2, B1 और B2 का गणित
शेड्यूल के अनुसार, सुपर-4 में पाकिस्तान को A1 और भारत को A2 के तौर पर रखा गया है। जबकि श्रीलंका B1 और बांग्लादेश B2 के रूप में मौजूद रहेगा। इसी आधार पर सुपर-4 का शेड्यूल (संभावित) तय किया गया है। एसीसी के अनुसार, यदि भारत (A2) या पाकिस्तान (A1 ) सुपर-4 के लिए क्वालिफाई नहीं करता है तो नेपाल उनकी जगह ले लेगा। वहीं यदि श्रीलंका (B1) या बांग्लादेश (B2) क्वालिफाई नहीं कर पाते हैं तो अफगानिस्तान उनकी जगह ले लेगी।
आसान भाषा में समझें तो पाकिस्तान (A1 ) और बांग्लादेश (B2) के बीच मैच 6 सितंबर को लाहौर में मैच प्रस्तावित है। यदि पाकिस्तान सुपर-4 में क्वालिफाई नहीं कर पाता है तो ये मैच नेपाल (A1 ) और बांग्लादेश (B2) के बीच होगा। जबकि बांग्लादेश क्वालिफाई नहीं करता है तो ये मुकाबला पाकिस्तान (A1 ) और अफगानिस्तान (B2 के तौर पर) के बीच होगा।
इसी तरह 12 सितंबर को भारत (A2) और श्रीलंका (B1) के बीच कोलंबो में मैच प्रस्तावित है। यदि भारतीय टीम क्वालिफाई नहीं करती है तो ये मैच नेपाल (A2 के तौर पर) और श्रीलंका (B1) के बीच होगा, जबकि श्रीलंका के क्वालिफाई न कर पाने पर ये मुकाबला भारत और अफगानिस्तान (B1 के तौर पर) के बीच होगा।
भारत का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं
भारत का कोई भी मैच पाकिस्तान में नहीं होगा। टीम इंडिया के एशिया कप में सुपर-4 के दो मैचों के समेत चार मैच प्रस्तावित हैं। जिसमें दो मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को कैंडी, जबकि 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ इसी जगह पर तय हैं। सुपर-4 में भारत के क्वालिफाई करने पर श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 12 सितंबर और इसी स्थान पर बांग्लादेश के खिलाफ प्रस्तावित है, लेकिन ये मैच तभी होंगे, जब टीम इंडिया सुपर-4 में क्वालिफाई करेगी। वर्ना नेपाल की टीम दोनों मैचों के लिए उसकी जगह ले सकती है। सुपर-4 मैच नॉकआउट होंगे। इसकी दो टॉप टीमें फाइनल खेलेंगी।
10 सितंबर को फिर भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान
पाकिस्तान (A1) और भारत (A2) के बीच 10 सितंबर को सुपर-4 में दूसरा मुकाबला हो सकता है। ये मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेला जाएगा। इस तरह हर टीम सुपर-4 में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी। टूर्नामेंट में कुल 13 मैच होंगे।