पाकिस्तान में हुआ एशिया कप की ट्रॉफी का अनावरण, PCB चीफ ने दिया ये बयान

GridArt 20230720 171730880

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी होने के बाद पाकिस्तान में एशिया कप 2023 (Asia Cup) की ट्रॉफी का अनावरण कर दिया गया है। बुधवार को एक खास इवेंट के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस ट्रॉफी का अनावरण किया। पाकिस्तान को एशिया कप की मेजबानी मिली है। इसी के चलते ट्रॉफी का अनावरण भी पाकिस्तान में हुआ। इस मौके पर स्टार खिलाड़ी रे मोहम्मद हफीज और तेज गेंदबाज रहे वहाब रियाज जैसे सुपरस्टार प्लेयर मौजूद रहे।

जका अशरफ ने जताई खुशी

एशिया कप की ट्रॉफी के अनावरण के मौके पर पीसीबी मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन जका अशरफ खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ‘फैंस को इसका इंतजार लंबे समय से था और इसे सफल बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जका अशरफ ने कहा 15 साल बाद पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है जो काफी खुशी की बात है।’

https://www.instagram.com/therealpcb/?utm_source=ig_embed&ig_rid=07330cee-5e30-49af-b36f-d9f5dd8da9ba&ig_mid=C232F5DE-474C-4642-A75C-42FD10F05070

ये छह टीमें ले रही हैं हिस्सा

19 जुलाई को एशिया कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान किया गया था। जिसके अनुसार, कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। 3-3 टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। टीम इंडिया, पाकिस्तान और नेपाल को ग्रुप ए में रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम है।

पाकिस्तान में कुल 4 मैच खेले जाएंगे

शेड्यूल के अनुसार, 30 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होगी। पहला मैच हाइब्रिड मॉडल के अनुसार मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा। पाकिस्तान में कुल मिलाकर चार मैच खेले जाएंगे, जिसमें 3 ग्रुप राउंड के होंगे, तो 1 मुकाबला सुपर 4 का खेला जायेगा।

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.