Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड, फाइनल में श्रीलंका को 19 रनों से दी मात

GridArt 20230925 210017439

एशियन गेम्स 2023 में सोमवार को भारत और श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया। मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इसी के साथ हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई है।

मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने शुरुआत में ही शैफाली वर्मा का विकेट गंवा दिया हालांकि बाद में स्मृति मंधाना ने एक छोर से पारी को संभाले रखा और 45 रन बनाए। स्मृति मंधाना का जेमीमा रॉड्रिक्स ने भी अच्छा साथ निभाया। उन्होंने 42 रन बनाए जिसके चलते भारतीय टीम ने 116 रन बना लिए। वहीं इसका पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम महज 97 रन ही बना पाई।

116 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने निरंतर अंतराल पर विकेट गंवाए। टीम की ओर से हसिनि परेरा ने 25 रनों की पारी खेली हालांकि उनके अलावा कोेई भी कमाल नहीं कर पाया। भारत की तरफ से संधू ने 3 विकेट झटके और टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिलाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत प्लेइंग 11: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़।

श्रीलंका प्लेइंग 11: चमारी अथापथु (कप्तान), अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), विशमी गुणरत्ने, नीलाक्षी डी सिल्वा, हासिनी परेरा, ओशादी रणसिंघे, इनोका रणवीरा, कविशा दिलहारी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, इनोशी प्रियदर्शनी।

एशियन गेम्स में भारत का दूसरा गोल्ड 

बता दें कि ये एशियन गेम्स में भारतीय टीम का दूसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल टीम ने चीन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए गोल्ड अपने नाम किया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.