Asian Games 2023: मेडल की सेंचुरी से गदगद हुए PM Modi, अनुराग ठाकुर बोले- ‘हमने जो कहा, करके दिखाया’

GridArt 20231007 120236864

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत ने पदक की सेंचुरी लगा दी है। भारत ने अभी तक इस गेम्स में 100 से अधिक मेडल अपने नाम कर लिया है, जिसमें 25 गोल्ड, 35 सिल्वर और 40 ब्रॉन्ज शामिल है। 100 मेडल अपने नाम कर भारत सबसे अधिक मेडल जीतने में चौथे स्थान पर है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय टीम को बधाई दी है।

एथलीटों के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने भारतीय टीम के एशियन गेम्स में 100 मेडल होने पर बधाई देते हुए कहा कि एशियाई खेलों में यह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं। मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं, जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है। भारत के एथलीट ने इतिहास रचते हुए हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं।

हमने जो कहा, करके दिखाया- अनुराग ठाकुर

इसके अलावा केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा टीम को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था उसे पूरा कर दिखाया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि हमने सिर्फ कहा ही नहीं, बल्कि उसे करके भी दिखाया है। एशियन गेम्स में पदकों की बारिश हुई है। इसके अलावा खेल मंत्री ने एशियाई खेलों में भारत की 100 पदक की उम्मीद पूरी करने वाली महिला कबड्डी टीम के प्रदर्शन की भी खूब सराहना की है। अनुराग ठाकुर ने कबड्डी टीम को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय महिला कबड्डी टीम देश के लिए ऐतिहासिक 100वां पदक लेकर आई, जो एक स्वर्ण पदक है। मैं टीम की सरासर धैर्य, उत्कृष्ट प्रतिभा, कौशल और अटूट दृढ़ता के साथ स्वर्ण पदक जीतने पर महिला कबड्डी टीम को हार्दिक बधाई।

महिला कबड्डी टीम ने दिलाया 100वां मेडल

बता दें कि एशियन गेम्स 2023 में महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ 14-9 की बढ़त ले ली और आखिरकार प्रतियोगिता को अपने नाम कर लिया है। दोनों टीमों ने खेल के शुरुआत में 34-34 अंको के बराबरी पर थी। इसके बाद भारतीय रेडरों ने पहले हाफ में बोनस अंक हासिल कर लिया, जबकि चीनी ताइपे ने दूसरे हाफ में 16 अंक हासिल कर बढ़त बना ली। पहले हाफ में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर, भारतीय टीम ने चीनी ताइपे पर 26-25 से जीत हासिल कर ली और भारत की झोली में 25 वां स्वर्ण पदक डाल दिया। इस तरह देश के नाम पदकों की संख्या 100 तक पहुंच गई।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.