NationalTOP NEWSTrending

एशिया के सबसे अमिर मुकेश अंबानी को फिर मिली जान से मारने की धमकी; 2 करोड़ की मांगी फिरौती

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को दो दिन के अंदर दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। जहां धमकी देनेवाले दो दिन पहले मेल पर 20 करोड़ देने की मांग की थी। वहीं आज एक बार से वही धमकी दी गई है और इस बार 2 सौ करोड़ की डिमांड की गई है।

लिखा – डेथ वारंट पर हो चुका सिग्नेचर

ईमेल करने वाले ने इसमें कहा है कि अभी तक हमारे ईमेल का जवाब नहीं दिया है. इसलिए अब 200 करोड़ रुपये देने होंगे. ऐसा न किया तो ध्यान रहे कि डेथ वारंट पर सिग्नेचर हो चुके हैं. उसने ईमेल में लिखा “U have not responded to our email. Now the amount is 200 crore, otherwise the death warrant is signed”.

दो दिन पहले मिली थी पहली धमकी

इससे पहले धमकी देने वाले शख्स ने 27 अक्टूबर को भी एक मेल किया था. मुकेश अंबानी की कंपनी के ईमेल आईडी पर भेजे गए ईमेल में लिखा था, ‘IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India’.

गामदेवी पुलिस ने दर्ज की थी FIR

इस ईमेल के मिलने के बाद मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर मुंबई की गामदेवी पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ IPC की धारा 387 और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया था. धमकी भरे इस ई-मेल में ये भी लिखा था कि पैसे नहीं देने पर वो मुकेश अंबानी पर हमला करवा सकता है, क्योंकि उसके पास देश के अच्छे शूटर्स हैं।

पिछले साल घर के पास मिले थे विस्फोटक

मुकेश अंबानी को इस तरह की धमकी पहली बार नहीं मिली है। पिछले साल भी उनके घर एंटिलिया के पास एक कार से डायनामाइट बरामद किए गए थे। साथ में मुकेश अंबानी के पूरे परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। बाद में जांच में यह साबित हुआ कि मुंबई पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने मुकेश अंबानी से पैसे वसूलने के लिए किया था। वहीं इस जांच के कारण महाराष्ट्र के तत्कालिक डिप्टी सीएम को अपनी कुर्सी तक गंवानी पड़ गई थी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी