Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

‘लालू -तेजस्वी से पूछिए कभी कोई काम किए हैं …?’ बोले CM नीतीश कुमार …हमारे आने के बाद बिहार के सभी काम हुआ है

ByLuv Kush

नवम्बर 30, 2024
CM Nitish Kumar jpg

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश काफी लंबे समय के बाद आज राजधानी पटना में पत्रकारों से बातचीत किया है। सीएम आज कृषि विभाग के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ विभाग के मंत्री मंगल पांडे और जदयू नेता संजय झा समेत कई अन्य लोग मौजूद थे। इसी दौरान सीएम नीतीश कुमार ने खुद के तरफ से कृषि में सुधार को लेकर जो काम किए गए हैं उसका जिक्र कर विरोधियों पर निशाना साधा।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अब राज्य के अंदर खेती- किसानी का कितना कम होने लगा है इससे पहले कहीं कुछ था भी क्या ? आप लोगों को तो कोई जानकारी ही नहीं है। यह सब तो हमारे आने के बाद मशीन लगाना शुरू हुआ है और विकास का काम हुआ है। इससे पहले कुछ था भी क्या यहां? सब तो हमारे आने के बाद ही हुआ है।

इसके आगे सीएम ने कहा कि हम लोगों ने 2006 से बाद जो काम करवाया है उसको भूलिएगा मत। इस तरह का मीटिंग कितना बार होता है। जहां – जहां मीटिंग हो रहा है। इतना अच्छा काम है। अब देखिए कितने प्रकार के खेती होती है पहले इतना काम होता था क्या ? अब मशीन लग रहा है और जानकारी मिल रही है।

इधर, विरोधियों के सवालों का जवाब देते हुए यदि कोई कहता है कि हम काम नहीं किए हैं और मेरा काम ठीक नहीं लगता है तो उनसे पूछिए कि कभी कोई काम की है आज तक वह लोग। हमको 2005 के नवंबर में आए थे उसके बाद से हमने काम करना शुरू किया मेरे पहले कभी कोई काम होता भी था क्या ? आप लोगों की उम्र कम है इसलिए अभी जानकारी नहीं है पहले क्या था यह जानकारी शायद ही आपको होगा?

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *