लुधियाना के हलका पश्चिम से आम आदमी पार्टी से विधायक गुरप्रीत गोगी के सिर में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिवार का कहना है कि विधायक गुरप्रीत गोगी अपने कमरे में मौजूद थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई. घटना के बाद से इलाके में मातम पसर गया है.
लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत की गोली लगने से मौत हो गई. विधायक देर रात एक कार्यक्रम से लौटे थे. घर आने के बाद ने उन्होंने घरवालों से खाना मांगा था. पत्नी दूसरे कमरे में मौजूद थी. इसी दैरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर पत्नी घबरा गई और तुरंत पति के कमरे में पहुंची. यहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि पति खून से लथपथ हालत में गिरे पड़े हुए थे. घटना के तुरंत बाद पत्नी ने पुलिस को इस बात की जानकारी.
हथियार साफ करने के दौरान चली गोली
मामले की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस विधायक गोगी को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने विधायक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर यह बात सामने आ रही है कि विधायक अपने लाइसेंसी हथियार को साफ कर रहे थे. इसी दौरान गलती से गोली फायर हो गई, जो उनके सिर जा लगी. इससे उनकी मौत हो गई.
‘बेहद दुखद घटना’
घटना की जानकारी होते ही आम आदमी पार्टी पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और मिनिस्टर अमन अरोड़ा परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे. यहां आकर उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है. हमारे विधायक बहुत अच्छे थे. उनका इस तरह से जाना से पार्टी और समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. गुरमीत AAP की टिकट पर 2022 में चुनाव लड़कर जीते थे.