बिहार में अपराध रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ अपराधी लोगों को सरेआम अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक स्वर्ण कारोबारी को दिनदहाड़े गोली मार दी. कारोबारी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था तभी बदमाशों ने गोली मार कर घायल कर दिया।
जमीन विवाद में मारी गोली: घटना डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा जगदीशपु टीवीर पुल के पास की है. जख्मी की पहचान गाढ़ा थाना क्षेत्र के मानिक चौक निवासी श्याम बाबू प्रसाद के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा है।
पत्नी के नाम रजिस्ट्री करने जा रहे थे: जानकारी के मुताबिक 16 कट्ठा 10 धुर जमीन रजिस्ट्री करवाने के लिए वह अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने श्याम बाबू प्रसाद को रोका और पहले उनका नाम पूछा फिर अपराधियों फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि श्याम बाबू प्रसाद अपनी पत्नी के नाम पर जमीन ले रहे हैं उसी की रजिस्ट्री करवाने आ रहे थे।
“अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों ने तीन गोली फायर की. जिसमें एक गोली मिस हो गई. घायल को दो गोली लगी है. घायल को इलाज के लिए सीतामढ़ी एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया है.” -रामकृष्ण, डीएसपी, सीतामढ़ी
बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली: जानकारी के मुताबिक शिशिर मोहन श्रीवास्तव से स्वर्ण व्यवसायी श्याम बाबू प्रसाद जमीन खरीदने वाले थे और उसी की रजिस्ट्री करने आ रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सीतामढ़ी एक निजी क्लीनिक में भर्ती करवाया गया है।