बेगूसराय में पैसे को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार को बेगूसराय में गुरुवार (8 फरवरी) की शाम बेंगवा गिरोह के सदस्य ने गोली मार दी. दुकानदार ने सिगरेट और गुटखा के करीब 50-60 रुपये मांगे थे. इसी को लेकर की बहस हो गई और बदमाश ने गोली चला दी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव की है. कैथमा गांव निवासी भोला साह गुप्ता बांध के पास छोटी सी दुकान लगाते हैं. गोली लगने के बाद भोला साह घायल हो गए. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
कमर से पिस्टल निकाली और मार दी गोली
घायल भोला साह ने बताया कि रोज की तरह वह अपनी दुकान पर बैठे थे. शाम हो गई थी. एक बेंगवा गिरोह का सदस्य दुकान पर पहुंचा और सिगरेट सहित गुटखा ले लिया. लेने के बाद जाने लगा. भोला साह ने कहा कि करीब 50-60 रुपये लेने थे. पैसा मांगने पर बहस करने लगा. फिर कमर से पिस्टल निकालकर गोली चला दी.
भोला साह के परिजनों ने बताया कि उनके घर के पास ही दुकान है. दुकान पर जब हल्ला हुआ तो वे लोग पहुंचे. इतने में ही गोली चलने की आवाज आई. वे लोग दौड़कर दुकान पहुंचे, तब तक भोला साह को जांघ मे गोली लग गई थी. वह दुकान के नीचे गिर गए थे. इसके बाद तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया गया.
क्या कहती है पुलिस?
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों से पूछताछ की. बेगूसराय के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी को भेजा गया था. अपराधी की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दी गई है. जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.