राजधानी पटना में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में एक साइकिल सवार की मौत हो गई जबकि पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। हादसे में पटना के पालीगंज ASP की स्कॉर्पियो गाड़ी साइकिल सवार को बचाने में सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी। फिर भी साइकिल सवाल का जान न बच पाई। इस दौरान स्कॉर्पियो पर सवार एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित समेत कई जवान घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा बिक्रम थाने के टिल्लू चक गांव के समीप बिक्रम सोन-नहर रोड पर हुई है। बताया जा रहा है कि साइकिल सवार की मौत हो गयी है। जिसकी फिलहाल, पहचान अभी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि युवक को बचाने के चक्कर में ही ASP की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. वहीं युवक ने भी इस हादसे में अपनी जान गँवा दी. मृतक की पहचान की जा रही है।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी लोगों को इलाज के लिए बिक्रम स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां सभी की हालत सामान्य है। वहीं पालीगंज ASP की दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को क्रेन की मदद से हटाया गया।