बिहार के बक्सर में आज 18 मई को असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा ने एक जनसभा को संबोधित किया. जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर सिमरी प्रखंड अंतर्गत अर्जुनपुर नियाजीपुर स्थित उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा में हिमंत को सुनने के लिए लोग घंटों कड़ी धूप में इंतजार करते रहे. हिमंत विस्वा सरमा ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा।
आनंद मिश्रा पर बरसे सीएमः असम के मुख्यमंत्री बक्सर के निर्दलीय प्रत्याशी आनंद मिश्रा पर भी खूब बरसे. सरमा ने कहा कि आनंद मिश्र राजद के एजेंट हैं. वे तेजस्वी यादव से कई बार बात करते हैं. हिमंत ने कहा कि ‘वे मेरे पास आए और बोले कि हम बीजेपी की सेवा करना चाहता हैं, इसलिए मैंने वीआरएस दे दिया. जानते कि धोखा करेगा तो वीआरएस ही नहीं देता.’
असम कैडर के अधिकारी थे आनंद मिश्राः बता दें कि बक्सर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे आनंद मिश्रा पहले असम कैडर के ही एसपी थे. ऐसा कहा जा रहा था कि हिमंत विस्वा सरमा ही उनके टिकट के लिए भाजपा में लॉबी कर रहे थे. लेकिन, टिकट नहीं मिलने के बाद वो निर्दलीय ही मैदान में उतर गये. उनके मैदान में उतरने के बाद से कयास लगाये जाने लगे थे कि भाजपा को नुकसान हो सकता है. उसी डेंट को भरने के लिए हिमंत विस्वा सरमा की सभा की गयी।
चांदी का मुकुट पहनाकर किया स्वागतः बक्सर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा सरमा का भाजपा कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट और अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया. असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बक्सर में आएंगे. आज पूरा विपक्ष मोदी को रोकने में लगा हुआ है. उन्हें देश की मजबूती से कोई लेना देना नही है।
मोदी ने जो कहा वह करके दिखायाः हिमंत विस्वा सरमा ने कहा कि मोदी ने जो कहा वह कर दिखाया. आर्टिकल 370 हटाया, राम मंदिर बनवाया अब भगवान कृष्ण और ज्ञानवापी मंदिर बनाने की बारी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को जब 400 सीट मिलेगी तभी जो अधूरे काम हैं उसको पूरा किया जा सकता है. आज मुस्लिम बहनें जिस दर्द से गुजर रही हैं उसपर किसी का ध्यान नहीं है।
टुकड़े-टुकड़े में बंट जाएगी कांग्रेसः असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि चुनाव बाद कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े में बंट जाएगी. राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो दोनों जगहों से चुनाव हार जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा 400 का आंकड़ा पार कर लेगी. बता दें कि बक्सर लोकसभा सीट के लिए अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होना है. यहां भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी का राजद उम्मीदवार सुधाकर सिंह से मुकाबला है. निर्दलीय उम्मीदवार आनंद मिश्रा से भाजपा वोट को नुकसान पहुंचने की आशंका है।