मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए काउंटिंग शुरू हो चुकी है। आज इस बात का फैसला हो जाएगा कि राज्य में किसकी सरकार बनेगी। एक तरफ पहले से सरकार चला रही बीजेपी अपनी जीत का दावा कर रही है, वहीं कांग्रेस भी इस चुनाव में ये उम्मीद लगाए बैठी है कि जीत का ताज उसके सिर पर सजेगा। हालांकि आज शाम तक साफ हो जाएगा कि किस पार्टी को जनादेश मिला है और कौन विपक्ष में बैठेगा।
भोपाल में कांग्रेस कार्यालय में जुटे सीनियर नेता
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पार्टी के अन्य नेता भोपाल में राज्य पार्टी कार्यालय में जमा हुए। चुनाव आयोग के नवीनतम आधिकारिक रुझानों के अनुसार, राज्य में भाजपा 37 सीटों पर और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे चल रही है।
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी के नारायण सिंह 374 वोटों से आगे
ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से बीजेपी के नारायण सिंह 374 वोटों से आगे चल रहे हैं।
बीजेपी 105 सीटों पर कांग्रेस 93 सीटों पर आगे
एमपी में बीजेपी 105 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस 93 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। 2 सीटों पर अन्य हैं।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह बोले- हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था और आज भी कहता हूं 130 प्लस। हमें 130 सीटें मिल रही हैं, बाकी देखा जाना है। बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के बारे में उन्होंने कहा कि न केवल उनकी विदाई निश्चित है बल्कि उनके अच्छे दिन भी यहीं समाप्त होंगे।’