Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधानसभा चुनाव रिजल्ट: तीन राज्यों में भाजपा को मिला पूर्ण बहुमत; कांग्रेस ने जीता तेलंगाना

GridArt 20231203 222151355 scaled

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। अब तक के रुझानों में मध्य प्रदेश में भाजपा 160 पार पहुंच गई है और राजस्थान में भी बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में भी भाजपा जीतती दिख रही है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सत्ता में आती नजर आ रही है।

राजस्थान में भाजपा को 115 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, राजस्थान में अब सिर्फ एक सीट पर परिणाम आना बाकी है। भाजपा ने 115 सीटें जीतकर पांच साल बाद सत्ता में वापसी की है। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। कांग्रेस अब तक 68 सीटें जीत चुकी है और एक सीट पर आगे है। अन्य के खाते में 15 सीटें आई हैं।

तेलंगाना में अभी भी मतगणना जारी

तेलंगाना में अभी भी मतगणना जारी है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस अब तक 63 सीटें जीत चुकी है, जबकि एक सीट पर आगे चल रही है। वहीं, बीआरएस अब तक 37 सीटें जीत चुकी है और दो सीट पर आगे चल रही है।

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भाजपा को बहुमत

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, रात 8 बजे तक मध्य प्रदेश में भाजपा 128 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 38 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। राज्य की 168 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है और 62 सीटों पर अभी भी मतगणना चल रही है।

राजस्थान में भाजपा 115 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। वहीं कांग्रेस 68 सीटों पर जीत चुकी है। वहीं बसपा को 2 सीटों पर जीत मिली है। राजस्थान में 198 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है और सिर्फ एक सीट पर मतगणना बाकी है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा 34 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिल चुकी है। छत्तीसगढ़ में 55 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है और 35 सीटों पर अभी भी वोटों की गिनती जारी है।

तेलंगाना में कांग्रेस 61 सीटों पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल कर चुकी है। वहीं बीआरएस को 33 सीटों पर जीत मिली है। भाजपा को 8 सीटों पर जीत मिली है और एआईएमआईएम को 5 सीटों पर जीत मिली है। राज्य की 119 सीटों में से 108 सीटों पर मतगणना पूरी हो चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *