2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में वोटिंग संपन्न हो चुकी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना का दिन है जबकि मिजोरम में 4 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिल सकती है जबकि तेलंगाना में BRS और कांग्रेस के बीच असली मुकाबला होगा।
मध्य प्रदेश में साथ-साथ बैठे दिखे सिंधिया और शिवराज, प्रचंड बहुमत की ओर BJP
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने आवास पर पार्टी नेता नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मतगणना के रुझान देख रहे हैं। राज्य में 230 सीटों में से 158 पर बीजेपी आगे चल रही है जबकि कांग्रेस सिर्फ 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य 3 सीटों पर आगे हैं।
तेलंगाना में कांग्रेस की जीत में भी BJP का फायदा? जानें क्या है इसका गणित
तेलंगाना से आए रूझानों पर यकीन करें तो वहां अब कांग्रेस की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। पर ऐसे में बीजेपी को क्या फायदा हो सकता है?
तेलंगाना में गांधी परिवार को लोग काफी प्यार करते हैं: कांग्रेस नेता रेड्डी
कांग्रेस नेता उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा, ‘ट्रेंड साफ है कि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी। हमें 70 के आस-पास सीटें मिलेंगी… इसका सबसे बड़ा कारण है कि तेलंगाना में गांधी परिवार को लोग काफी प्यार करते हैं। दूसरा कारण BRS सरकार का भ्रष्टाचार और अहंकार है और दूसरी ओर हमारे प्रयास हैं।’