भारतीय जनता पार्टी आज बिहार विधानसभा का घेराव कर रही है। भाजपा नेता और कार्यकर्ता अपनी तीन मांगों को लेकर गांधी मैदान से विधानसभा के लिए कूच करेंगे। तीन मांगों में पहला- नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देना, दूसरा- 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के वादा का क्या हुआ, तीसरा- चार्जशीटेड तेजस्वी यादव का इस्तीफा।
घेराव को लेकर गांधी मैदान में बीजेपी के कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। दूसरे इलाके से नेता-कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए गांधी मैदान पहुंच रहे हैं। इधर बीजेपी के प्रदर्शन को रोकने के लिए डाक बंगला चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
बीजेपी के विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकार ने 10 लाख नौकरियां देने का दावा किया था, जो पूरा नहीं हुआ। शिक्षकों को आज तक राज्यकर्मी का दर्जा नहीं मिला है। सरकार अपने वायदे को पूरा करने में असफल रही है। वहीं शिक्षकों के आज गैरमौजूद रहने पर सस्पेंड के विभागीय आदेश को भाजपा विधायक ने दमनकारी फैसला बताया।