Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

विधानसभा रिजल्ट: मध्य प्रदेश में बड़ी जीत की तरफ भाजपा, राजस्थान में भी बीजेपी आगे

GridArt 20231203 102721146 scaled

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों का सेमीफाइनल माने जा रहे 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में वोटिंग संपन्न हो चुकी है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना का दिन है जबकि मिजोरम में 4 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी एवं कांग्रेस के बीच जोरदार लड़ाई देखने को मिल सकती है जबकि तेलंगाना में BRS और कांग्रेस के बीच असली मुकाबला होगा।

शेखावत ने गहलोत पर कसा तंज, कहा- जादूगर का जादू खत्म हो गया है

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा है कि सूबे में ‘जादूगर का जादू खत्म हो गया’ है। बता दें कि राजस्थान में बीजेपी रूझानों में कांग्रेस से काफी आगे चल रही है।

मध्य प्रदेश में बंपर जीत की ओर बढ़ी BJP, रूझानों में काफी पीछे छूटी कांग्रेस

मध्य प्रदेश की सभी 230 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं। 147 सीटों पर बीजेपी और 81 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई है। 2 सीटों पर अन्य आगे हैं। इस तरह देखा जाए तो BJP ने एक बड़ी जीत की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।

राजस्थान की सभी सीटों के रूझान आए, BJP ने कांग्रेस को छोड़ा पीछे

राजस्थान की सभी 199 सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं। 107 सीटों पर बीजेपी आगे है और रूझानों में बहुमत का आंकडा़ पार कर चुकी है। वहीं, कांग्रेस ने 88 और अन्य से 4 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *