Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

गोपालगंज सिविल कोर्ट के ताईद की हत्या, बदमाशों ने घेरकर सिर में मारी गोली

GridArt 20240111 152227765 jpg

बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले में हथियारबंद बदमाशों ने सिविल कोर्ट के एक ताइद की गोली मारकर हत्याकर दी. वारदात को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गए. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. मृतक की पहचान बंजारी निवासी हृदया प्रसाद कुशवाहा के 35 वर्षीय बेटे सुजीत कुमार के रूप में की गई।

सिविल कोर्ट के ताईद की हत्या

बताया जाता है कि मृतक सिविल कोर्ट में वकील राजेश्वर तिवारी की ताईद के काम करता था. रोज की तरह वह अपने घर बंजारी से बाइक पर सवार होकर सिविल कोर्ट जा रहा था, इसी बीच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके सिर में एक गोली मार दी. गोली लगते ही वह मौके पर गिर गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद इसकी सूचना तत्काल नगर थाना पुलिस को दी गई।

बदमाशों ने सिर में मारी गोली

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुट गई. इस संदर्भ में मृतक के भाई मंजीत कुशवाहा ने बताया कि हम दोनों भाई बाइक पर सवार होकर आ रहे थे. इसी बीच पांच से सात की संख्या में दो बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने चारों ओर से घेर लिए और एक गोली मेरे भाई के सिर में मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई।

मेरे फूफा श्रद्धानंद की 17 अप्रैल 2020 को बदमशों द्वारा गोली मार कर हत्या की गई थी. जिसमें मृतक गवाह था. कई बार आरोपियों द्वारा धमकी दी जा रही थी कि गवाही नहीं दे, नहीं तो तुम्हारी भी हत्या कर देंगे और आज उसकी हत्या कर दी गई”-मंजीत कुशवाहा, मृतक का भाई

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की हत्या की घटना के बाद सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है. वहीं सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुंचे सदर एसडीपीओ प्रांजल ने कहा- “कांड के उद्भेदन के लिए टेक्निकल और अन्य मध्यमों से जांच की जा रहा है, जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.”