Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के सहायक पुजारी की हत्या, मंदिर में बने कमरे में मिला गला रेता हुआ शव

ByRajkumar Raju

अक्टूबर 19, 2023
2 28

खबर रामनगरी अयोध्या के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी मंदिर से जुड़ी हुई है। जहां मंदिर के सहायक पुजारी राम सहारे दास की हत्या कर दी गई। उनका शव हनुमानगढ़ी की सीढ़ियों के बगल बने उनके कमरे में पाया गया। उनका गला रेता हुआ था। कमरे में उनके साथ तीन साधु और रहते थे, जिसमें से दो फरार हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। घटना की जानकारी मिलते ही आईजी और एसएसपी सहित पुलिस के अन्‍य अफसर हनुमानगढ़ी मंदिर कैंपस में पहुंचेहत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।

UP Crime: अयोध्या में हनुमानगढ़ी के सहायक पुजारी की गला रेत कर हत्या, मंदिर  के अंदर मिली लाश

गुरुवार सुबह इस घटना के बारे में पता चलने पर हड़कंप मच गया। साधुओं का कहना है कि हनुमानगढ़ी मंदिर में साधु भोर में ही उठ जाते हैं। लेकिन,  आज सुबह उनके कमरे का दरवाजा काफी देर तक न खुलने पर लोगों को आशंका हुई। जिसके बाद राम सहारे दास का कमरा बंद देख एक साधु ने धक्का दिया तो दरवाजा खुल गया। अंदर शव देख साधु से अन्य को जानकारी दी।

मूलरूप से संतकबीरनगर के कांटा निवासी साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी मंदिर की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के शिष्‍य थे। कहा जा रहा है कि अंबेडकरनगर के भीटी में करीब 10 बीघा जमीन के स्‍वामित्‍व को लेकर हत्‍या की घटना को अंजाम दिया गया है।

पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम भी घटना की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि वहां लगा सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से बंद मिला है। पुलिस का कहना है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *