भारतीय जनता पार्टी की ओर से देशभर में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी जा रही है. भाजपा भागलपुर में भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें गौशाला प्रांगण मे उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्हें याद करते हुए उनके जीवनकाल पर प्रकाश डाला गया।
भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी. विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा. उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा।
पूर्व जिला अध्यक्ष हरिवंशमणि सिंह ने कहा की अटल जी ने जहां एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया,
पूर्व अध्यक्ष नभय चौधरी ने कहा की अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने अद्वितीय नेतृत्व और राष्ट्रवादी सोच से भारत को एक नई दिशा दी. उनकी ओर से स्थापित सिद्धांत और मूल्य आज भी बीजेपी के हर कार्यकर्ता और देशवासियों के लिए मार्गदर्शक हैं।
पूर्व अध्यक्ष अभय वर्मन ने कहा की प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को मजबूत देश बनाने और देश में समानता के साथ विकास के रास्ते पर आगे बढ़ाया.
मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष दिलीप निराला ने किया।
धन्यवाद ज्ञापन विजयमित्रा मंडल अध्यक्ष
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ रोशन सिंह, राजकिशोर गुप्ता, मनीष दास,राजेश टंडन,विकास कर्ण,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,विनोद सिन्हा,आरती यादव, निरंजन चंद्रवंशी,विवेक चौधरी, चंदन पाण्डेय, राहुल तोमर, मनीष मिश्र आदित्य पाण्डेय, रितेश घोस, कुंदन सिंह, चन्दन पोद्दार, नमन, गौरव, कन्हैया अभिनंदन यादव,निरंजन सिन्हा,धर्मेंद्र बब्लू, सुबोध सिंह, इक़बाल अंसारी, लक्ष्मी कुशवाहा, लक्ष्मी सिंह, संगीता सिन्हा, रेखा साह,जीतेन्द्र,सेंटी, दीपक केडिया, सुमित स्वास्वत,निरोध मिश्रा,अनंत चौधरी,संजीव गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित होकर चित्र पर पुष्प से श्रद्धांजलि अर्पित किया।