श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में आज श्रेयस अय्यर का बल्ला जमकर चला। वह ब्लू टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में 146.42 की स्ट्राइक रेट से 82 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब रहे। मैच के दौरान एक समय लग रहा था कि वह अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा कर लेंगे, लेकिन तेज गति से रन बनाने के प्रयास में वह दिलशान मदुशंका का शिकार बने।
बेहतरीन लय में नजर आ रहे अय्यर के आउट होने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश नजर आए। यही नहीं भारत और श्रीलंका की भिड़ंत देखने स्टेडियम पहुंची केएल राहुल की पत्नी भी अय्यर के आउट होने के बाद काफी निराश नजर आईं। इस दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में उनके दर्द को साफ देखा सकता है।
अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 का जड़ा दूसरा अर्धशतक:
श्रेयस अय्यर भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 के सभी मुकाबलों में अबतक शिरकत करने में कामयाब हो पाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से सात मैच की सात पारियों में 216 रन निकले हैं। श्रीलंका के खिलाफ आज खेली गई पारी उनकी वर्ल्ड कप 2023 की सर्वोच्च पारी है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 53 रन बनाए थे। अय्यर के बल्ले से टूर्नामेंट में अबतक कुल दो अर्धशतक निकले हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में अय्यर द्वारा खेली गई कुल पारियां:
0 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई
25* रन – बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली
53* रन – बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद
19 रन – बनाम बांग्लादेश – पुणे
33 रन – बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला
04 रन – बनाम इंग्लैंड – लखनऊ
82 रन – बनाम श्रीलंका – मुंबई