DelhiNational

आतिशी बनी दिल्ली की मुख्यमंत्री, नई सरकार में इन लोगों ने ली मंत्री पद कि शपथ

Google news

दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में आतिशी ने शनिवार को अपने नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ लिया. राज निवास में एक समारोह के दौरान आतिशी ने अपने नए मंत्रिपरिषद के साथ शपथ ली. इस शपथ के साथ आम आदमी पार्टी ने लगातार चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाई है.  पार्टी द्वारा घोषित नए मंत्रिपरिषद में सुल्तानपुर माजरा के विधायक मुकेश अहलावत के अलावा गोपाल राय, कैलाश गहलोत, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन शामिल हैं.इन सबको उप राज्यपाल ने मंत्री पद कि शपथ दिलाई.

अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के कारण आतिशी को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया गया है. आतिशी दिल्ली में महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाली तीसरी महिला मुख्यमंत्री हैं. इसके पहले शीला दीक्षित और सुषमा स्वराज दिल्ली की महिला मुख्मंत्री रह चुकी हैं. अब आतिशी भी इसी कड़ी में शामिल हो गई हैं. वहीं आप की ओर से अरविंद केजरीवाल के दिल्ली कि मुख्यमंत्री बनने वाली वह दूसरी आप नेता है.

b0cb8682 90eb 4dc4 9e34 bb784a303c7e jpeg

अरविंद केजरीवाल ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वे सीएम पद कि कुर्सी छोड़ेंगे. आम आदमी पार्टी के विधायकों की मंगलवार को हुई बैठक में अरविंद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया. अब आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण