कैमरे के सामने रो पड़ी आतिशी, कोर्ट के फैसले को बताया सच्चाई की जीत

Aatishi jpg

आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है। जिसके बाद AAP नेताओं में खुशी की लहर है। 17 महीनों के बाद मिली इस आजादी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आप नेता आतिशी काफी भावुक नजर आईं।

उन्होंने इस फैसले को सत्य की जीत बताई है। एक स्कूल में अपना भाषण देते  हुए उन्होंने इसे दिल्ली के छात्रों की जीत बताई है। आतिशी ने कहा कि उन्हें जेल में इसलिए डाला गया क्योंकि उन्होंने गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी। इसी बीच वहां मौजूद लोग मनीष सिसोदिया के जयकारे लगाने लगे।

सोशल मीडिया पर वीडियो वारल

आप नेता अतिशी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें आतिशी संबोधन के बीच रोने लगती है। वो कहती हैं कि दिल्ली के शिक्षा क्रांति के जनक मनीष सिसोदिया को झूठे केस में फसाया गया। इतना कहते ही आप नेता की जुबान लड़खराने लगती है और वो बीच सभा में रोने लगती हैं।

अदालत ने क्या कहा

सिसोदिया को बाहर निकालने के लिए कागजी काम पूरे किए जा रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुनाते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया पिछले 17 महीनों से जेल में बंद है। इसके बाद भी उनकी सुनवाई अभी तक शुरू नहीं हुई है जिससे वह शीघ्र सुनवाई के अधिकार से वंचित हुए हैं।

मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति बीआर गवई और केवी विश्वनाथन ने कहा कि मामले में बिना किसी मूवमेंट के उन्हें जेल में कैद रखना “न्याय का उपहास” होगा। इसी आधार पर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री को जमानत दी गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक जमानत जेल से निकलते ही मनीष सिसोदिया दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के जाएंगे।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.