भागलपुर के हुसैनाबाद में हुए धमाके की जांच के लिए पहुंची एटीएस

ats

भागलपुर बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद स्थित कुरैशी टोला में धमाके के बाद तमाम एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं। रविवार की सुबह ही पटना से एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की आठ सदस्यीय टीम घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची। इसमें बम स्क्वायड भी शामिल है। इस बीच मृतक तौसीफ के पिता अब्दुल गनी ने बबरगंज थाने में बम विस्फोट की प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जांच के दौरान एटीएस ने आधा दर्जन स्थानों को चिह्नित कर सैंपल लिया है। एटीएस की टीम ने करीब छह घंटे तक घटनास्थल का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की। टीम में छह कांस्टेबल, एक एसआई और एक एएसआई शामिल थे। टीम ने मॉनिटरिंग करने के बाद वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी की। सूत्रों का कहना है कि एटीएस को भी जांच में बारूद के अंश मिले हैं। दीवारों पर भी बारूद से धमाका होने के प्रमाण मिले हैं। एटीएस की टीम ने इस बारे में कोई भी अधिकारिक बयान नहीं दिया। दरअसल, 24 जून की शाम कुरैशी टोला में अब्दुल गनी के घर भीषण धमाका हुआ था।

घटनास्थल की जांच के लिए एटीएस और बम स्क्वायड की टीम पहुंची है। इसके बाद वजह स्पष्ट होगी।

-आनंद कुमार, एसएसपी, भागलपुर

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.