हर्षराज हत्याकांड मामले में 3 फरार आरोपियों के खिलाफ होगी कुर्की की कार्रवाई, घरों पर चिपकाए गये इश्तेहार

GridArt 20240614 221207520

बिहार की राजधानी पटना के सुल्तानगंज थाना इलाके के लॉ कॉलेज में हुई हर्ष राज की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज करते हुए 3 फरार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है. इन तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस कुर्की की कार्रवाई करेगी।

आरोपियों के घर चिपकाए गये इश्तेहारः हर्ष हत्याकांड में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी पटना पुलिस ने बाकी बचे 3 आरोपियों पर भी शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के घरों पर कुर्की-जब्ती के नोटिस चिपका दिए हैं. ये तीन आरोपी अलग-अलग जगहों के रहनेवाले हैं।

पुलिस को शिवम, उदय और आर्यन की तलाशः इस हत्याकांड में पुलिस को जिन तीन आरोपियों की तलाश है उनमें शिवम उर्फ लक्ष्य मधेपुरा जिले का रहने वाला है जबकि उदय पासवान उर्फ चेतन पासवान मराछी जिला-बेगूसराय और आर्यन कुमार पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन का रहनेवाला है.इन सभी के घर पुलिस ने कुर्की-जब्ती के इश्तेहार चिपका दिए हैं और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हत्याकांड में अभी तक 5 आरोपी गिरफ्तारः इससे पहले पुलिस इस चर्चित हत्याकांड के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस ने सबसे पहले लाइनर की भूमिका में रहे चंदन यादव को गिरफ्तार किया था. उसके बाद अमन कुमार, रवीश कुमार, प्रकृति आनंद और राजा बाबू उर्फ मयंक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

27 मई को हुई थी हर्ष की हत्याः लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष राज की दिनदहाड़े पीट-पीट कर उस समय हत्या कर दी गयी थी जब को सुल्तानगंज थाना इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में स्नातक के अंतिम पेपर की परीक्षा देकर निकला था. कॉलेज कैंपस में ही करीब 8-10 नकाबपोशों ने हर्ष पर हमला किया और लाठी-डंडों से पीट कर हत्या कर दी।

हत्या के बाद मचा था बवालः हर्ष की हत्या को लेकर राजधानी पटना में जमकर बवाल भी हुआ था. इस हत्या के विरोध में सैकड़ों छात्र पटना की सड़कों पर उतर आए थे. इस दौरान करगिल चौक पर छात्रों ने आगजनी भी की थी, जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था।

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.