Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पूर्व विधायक बीमा भारती के भवानीपुर स्थित घर में कुर्की

ByKumar Aditya

सितम्बर 21, 2024
20240921 093639 jpg
पूर्णिया।चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड में फरार पूर्व विधायक सह राजद की प्रदेश उपाध्यक्ष बीमा भारती के पुत्र राजा कुमार के भिठ्ठा आवास पर पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। इस हत्याकांड में राजकुमार राज उर्फ राजा कुमार को मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।

शुक्रवार की दोपहर धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक गौरख बैठा के नेतृत्व में अनुमंडल क्षेत्र के छह थानों की पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। पुलिस ने पूर्व विधायक के आवास से सभी सामान जब्त कर घर के दरवाजे-खिड़कियां तक उखाड़ लिये।

इस दौरान किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए जिला मुख्यालय से पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुलिस जवानों को बुलाया गया था। इस कार्रवाई के दौरान भिठ्ठा गांव के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात थे। पूर्व विधायक बीमा भारती के भिठ्ठा स्थित पैतृक आवास पर कुर्की के दौरान हाउस गार्ड के अलावा कोई भी पारिवारिक सदस्य मौजूद नहीं था।

इस संबंध में धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक गौरख बैठा ने कहा कि न्यायालय के आदेशानुसार पूर्व विधायक के आवास पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि राजा कुमार के फरार रहने की स्थिति में पुलिस के द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका की दो जून को उसके घर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने अवधेश मंडल और राजा के घर पर इश्तेहार चिपकाया था। अवधेश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया पर राजा अभी भी फरार है।