Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

AIIMS पर वार-पलटवार : केन्द्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने नीतीश-तेजस्वी की सरकार पर लगाया निर्माण में बाधा पहुंचाने का आरोप

BySumit ZaaDav

अगस्त 14, 2023
GridArt 20230814 220352536

दरभंगा एम्स को लेकर सत्तापक्ष और विपक्षियों के बीच वार-पालटवार का दौरा जारी है… इस वार-पलटवार में अब केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय भी कद पड़े पड़े हैं और बिहार की नीतीश-तेजस्वी सरकार पर एम्स निर्माण में बाधा डालने का आरोप लगा रहें हैं।

नित्यानंद राय ने बयान जारी करके कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा बिहार के दरभंगा को सितंबर 2020 में दिए गये एम्स को बिहार की आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस सरकार बनने नहीं देना चाहती। समय पर दरभंगा एम्स बनने से मिथिलांचल सहित बिहार के अनेक जिलों के लाखों-करोड़ों लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल पाती, लेकिन बिहार के मरीजों को एंबुलेंस और दवाई तक दिलाने में फेल RJD-JDU ने निजी स्वार्थ में एम्स दरभंगा को बाधक बनकर रोकने का काम किये हैं।

नित्यानंद राय ने कहा कि दरभंगा एम्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 19 सितंबर 2020 में ही स्वीकृति दी गयी। तत्कालीन बिहार सरकार ने नवंबर 2021 में एम्स दरभंगा के लिए जमीन की स्वीकृति भी दे दी। इसके बाद दरभंगा एम्स बनने का रास्ता साफ़ हुआ और काम आगे बढ़ा, लेकिन आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार बनने के बाद न जाने किसको फायदा पहुंचाने के लिए दरभंगा एम्स के लिए तय की गयी जमीन को महागठबंधन सरकार द्वारा आनन-फानन में बदल दिया गया,जबकि पूर्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद माननीय प्रधानमंत्री जी को दरभंगा में एम्स देने के लिए बार-बार आभार जताया था। इसके बावजूद राजनीतिक स्वार्थ में डूबकर बिहार की पूरी स्वास्थ्य व्यवस्था को लचर व बदहाल बनाने वाली नीतीश-तेजस्वी सरकार ने जमीन बदल कर अनुपयुक्त जमीन दे दी। खुद आरजेडी के विधायक ने ही जमीन बदलने को लेकर विधानसभा में सवाल खड़े किये थे।

तेजस्वी यादव को अनर्गल आरोप लगाने की बजाय यह बताना चाहिए कि किसको फायदा पहुंचाने के लिए पहले से स्वीकृत जमीन को बदलकर एम्स के लिहाज से अनुपयुक्त नई जमीन प्रस्तावित की गयी ? इससे दरभंगा एम्स के निर्माण का काम बाधित हुआ और लोगों को मोदी सरकार द्वारा दिए गये एम्स की सुविधा मिलने में देर हो रही है। आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस की नीयत मिट्टी से लगाये ईट-ईट तक में घोटाले की है।आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस के भ्रष्टाचार की मंशा के कारण तथा इनके निजी स्वार्थ में दरभंगा एम्स का काम बाधित है। ये दल और इनके नेता विकास विरोधी और जनविरोधी हैं। भ्रष्टाचार इनके रग-रग, नस-नस में बसा हुआ है।

नित्यानंद राय ने आग कहा कि बिहार के लोग सच्चाई जानते हैं। इसलिए तेजस्वी जी, लोगों को गुमराह करना बंद कीजिये। लोगों का विश्वास माननीय प्रधानमंत्री जी पर है। भ्रष्टाचार की नीयत से अपनों को गलत फायदा पहुंचाने के लिए बिहार के करोड़ों लोगों को स्वास्थ्य-चिकित्सा की सुविधा से वंचित करने के महापाप का जवाब बिहार की जनता आरजेडी-जेडीयू-कांग्रेस को जरूर देगी।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading