वैशाली के दिल्ली पब्लिक स्कूल पर हमला, वीडियो:एक दर्जन लोगों ने की पथराव, बम भी फेंका; CCTV में कैद हुई वारदात

e5a1af0b 7398 4b9b bb47 61ed70708e8be5a1af0b 7398 4b9b bb47 61ed70708e8b

वैशाली के दिल्ली पब्लिक स्कूल पर हमला, वीडियो:एक दर्जन लोगों ने की पथराव, बम भी फेंका; CCTV में कैद हुई वारदात
वैशाली में एक निजी विद्यालय पर‎ असमाजिक तत्वों ने रोड़ेबाजी की ‎‎घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी ‎कैमरे में कैद हो गई। जिसमें दिख रहा है कि 10 से 15 लोगों ने रोड़ेबाजी और ‎‎सुतली बम फोड़ने कर फरार हो गए। जिसका फुटेज अब ‎‎सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल‎ हो रहा है।
मामला, हथसारगंज‎ ओपी के अंजानपीर चौक स्थित‎ हाजीपुर-छपरा मार्ग किनारे दिल्ली‎ पब्लिक स्कूल की है। जहां, बीते 4 ‎मार्च को 8-10 की संख्या में‎ असमाजिक तत्वों ने स्कूल पर‎ पथराव कर दिया। पूरी वारदात ‎स्कूल के गेट पर लगे सीसीटीवी ‎कैमरे में कैद हो गई। हालांकि,‎स्कूल पर चढ़कर पथराव को‎ लेकर स्कूल संचालक ने‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎ हथसारगंज ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया है।‎

10 लोगों ने‎ मिलकर स्कूल पर किया हमला
अपने लिखित शिकायत में ‎स्कूल संचालक इरफान खान ने‎ बताया कि 4 मार्च 2025 को‎ अंजानपीर चौक स्थित दिल्ली‎ पब्लिक स्कूल के शाखा में शाम ‎4 बजे सांची पट्टी निवासी अभिषेक ‎कुमार अपने 10 साथियों के साथ‎ मिलकर स्कूल में घुसकर पथराव ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎किया और स्कूल में लूटपाट करने‎ की कोशिश की।
वहीं विद्यालय की ‎संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। सभी ‎बदमाशों हथियार से लैस थे‎ और सुतली नुमा बम फेंककर‎ कर्मचारियों पर जानलेवा हमला भी‎ किया। बताया कि हमलावर स्कूल‎ में घुसकर कीमती सामान भी लूटी गई और‎ जितना हो सके नुकसान पहुंचाने‎का भी प्रयास किया है।‎

जांच में जुटी पुलिस

डीएसपी हेडक्वार्टर अबू जफर इमाम ने बताया सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। डीएसपी ने बताया कि स्कूल को कोई गंभीर नुकसान नहीं हुआ है और मामले की जांच जारी है।

whatsapp