पटना में विधायक शंकर सिंह के आवास पर हमला,CM नीतीश से मांगी सुरक्षा

2025 2image 10 05 336256452independentmlashankarsi2025 2image 10 05 336256452independentmlashankarsi

पटना में अपराधियों के बढ़ते हौसले ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था (Law and Order) पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बार पूर्णिया के रूपौली से निर्दलीय विधायक शंकर सिंह (Independent MLA Shankar Singh) के पटना स्थित आवास को अपराधियों ने निशाना बनाया। बीती रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर के मुख्य गेट पर तोड़फोड़ (Vandalism at MLA’s House) की और नेम प्लेट को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घर पर नहीं थे विधायक, लौटने पर टूटा मिला गेट

घटना के वक्त विधायक शंकर सिंह अपने परिवार के साथ बाहर थे। जब वे लौटे, तो देखा कि उनके घर का मुख्य द्वार टूटा हुआ था और नेम प्लेट भी क्षतिग्रस्त थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक ने सचिवालय थाना (Secretariat Police Station) में शिकायत दर्ज कराई और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सुरक्षा की मांग की।

JDU को समर्थन देने के बाद निशाना?

शंकर सिंह ने पिछले साल उपचुनाव (By-Election) में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की थी, लेकिन बाद में उन्होंने JDU (Janata Dal United) को समर्थन दे दिया। अब उनके घर पर हुए इस हमले को लेकर राजनीतिक गलियारों (Political Controversy) में हलचल मच गई है। क्या यह हमला उनके JDU को समर्थन (JDU Support Controversy) देने का नतीजा है?

पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे

घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना पुलिस (Secretariat Police) मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस CCTV फुटेज (CCTV Footage Investigation) की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

 

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp