सिवान में पुलिस पर हमला, लड़कियों से छेड़खानी पर दो गांवों के बीच हिंसक झड़प, दारोगा समेत 6 घायल
बिहार के सिवान में छेड़खानी को लेकर दो गांव के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसमें लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. विवाद सुलझाने गयी पुलिस पर भी पथराव किया गया, जिसमें एक दरोगा समेत 6 लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के जीबी नहर तरवारा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार और उड़ियान टोला गांव में गुरुवार को खूब ईंट-पत्थर चलने लगे. एक गांव के लोगों का आरोप है की जब भी लड़कियां इस गांव के उधर जाती हैं, तो कुछ लड़के उनपर फब्तियां कसते और छेड़खानी करते हैं।
पुलिस पर कोई कदम नहीं उठाने का आरोप: वहीं लड़कियों ने इस बात को लेकर जब घर आकर शिकायत की तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस के द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया. तभी जैसे ही दूसरे गांव के लड़के इस गांव में पहुंचे तो यहां के लड़कों ने धावा बोल दिया, उसे मारने-पीटने लगे, देखते ही देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनो गांव आमने सामने हो गए और जमकर ईंट-पत्थर चलने लगें।
एक दारोगा समेत 6 घायल: इधर, घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस पर गुस्साए ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. जिसमे एक दारोगा समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायल दारोगा की पहचान विकास कुमार उर्फ अविनाश कुमार के रूप में हुई है।
दोनों पक्ष के 6 लोग गिरफ्तार : वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पर हमला मामले में सिवान एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि “दो गांव के झगड़े की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची थी. जिसमें एक दारोगा घायल हो गए हैं, मामले की जांच की जा रही है और अभी स्थिति नियंत्रण में हैं.”
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.